यूट्यूब से प्राप्त वीडियो सुनने के बाद मैंने कहा..
साभार सोशलमीडिया से प्राप्त
अक्ल रह कर भी क्या करेगीं कुछ आन्दोलन तो कर नहीं सकते थे आप लोग क्योंकि संख्या कम थी अब संख्या तो बढ़ गई भेड़ जैसे |
लोग दूसरे तरीके से अपना भविष्य सुरक्षित करने में लगे हैं |
जिस सरकार ने ये कानून लागू किया वही अब सत्ता में है | हम तो कुछ नहीं बोलेंगे भाई क्योंकि हम सरकार के समर्थक हैं | और हाँ हमने कटरा बनवाकर किराए पर दे दिया आराम से तीस हजार महिने मिल जाएंगे बुढ़ापे में भी तो क्यों करना धरना आन्दोलन |
और बुरी ही सही NPS भी ले रखा हूँ | कुछ तो मिल ही जाएगा | और करता भी क्या सरकार जबरिया रिटायर्ड का कानून लायी है, खामोखा उच्च अधिकारियों की नजर पे चढ़ा तो समय से पहले रिटायर्ड कर दिया जाउंगा |
और रही बात स्कूल बन्द होने की तो सरकार हमें तो कहीं न कहीं फिट कर ही देगी |
हाँ हमें याद है BSNL, सरकारी हवाई सेवा, रेलवे, भारतीय , LIC इसी तरह बिके |
लेकिन हम कर भी क्या सकते हैं | सरकार वही हैं, जो करेंगे हमारे भले के लिए ही करेंगे |
अरे हां सरकार से याद आया कल कक्षा तीन की एक बच्ची पूछी सर हम लोगो को किताबें कब तक मिलेगी आप झूठ बोलते हैं, बोले थे की जून में सारी किताबें मिल जाएंगी |
मैंने कहा हां मैंने कहा तो था परन्तु अभी किताबें आइ नहीं तो कैसे मिलेंगी |
फिर उसने पूछा हम लोगो की किताबें सरकार की तरफ से मिलती हैं न, हम ने कहा हां आप की किताबें सरकार के तरफ से ही मिलती हैं |
तो बच्ची ने फिर पूछा सरकार कौन है, मैं अभी कुछ कहता तब तक एक बच्चा बोला श्री योगी आदित्यनाथ..
बच्ची ने बहुत ही मासूमियत से कहा उनके बच्चे नहीं हैं क्या❓
मैं उस बच्ची को देख रहा था | वह मासूम गुस्सा और शिकायत | मैं सोच रहा था कि इसे कैसे समझाऊँ कि आप भी उन्ही के बच्चे हैं | इतने बड़ा प्रदेश है, सबकुछ देखना होता है |केवल यही काम थोड़े ही है |
फिर हम लोग डीबीटी और आधार बनवाने में व्यस्त हो गये |
बस...
Here you’ll discover both old-school classics and the newest slots, desk and live vendor video games, specialties, and naturally – the fan-favorite – progressive jackpots slots. Well, Red Dog options 150+ high-quality titles from a single recreation studio , covering slots, desk video games, live vendor video games, even bingo and scratch playing cards. Although RealTime Gaming is a 카지노 사이트 powerhouse and a renowned provider, you might feel a tad limited on completely different slot styles. Yes have the ability to|you possibly can} win from free spins but it is not as easy as some first think. Most free spins presents have strict terms as to how much you need to|you should|you have to} spin before have the ability to|you possibly can} withdraw any winnings from your free spins. You can declare free spins from these no deposit presents without having to deposit any funds.
ReplyDelete